सुरसा के पचकोहरा गाँव में आदर्श सरोवर का निरीक्षण करने पहुचे थे खंड विकास अधिकारी सुरसा
सुरसा खंड विकास अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर निमार्ण को लेकर बेहत सजग दिखाई दे रहे हैं।जिसके चलते वह शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक सुरसा के साथ आदर्श सरोवर का निरीक्षण करने पचकोहरा पहुचे थे।
खंड विकास अधिकारी सुरसा डाक्टर रामप्रकाश ने निरीक्षण के दौरान सरोवर के किनारे जल्द से जल्द समुचित पौधरोपण कराए जाने व घुमंतू गौवशों को पानी पीने हेतू समूचित रैंप बनाए जाने का आदेश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिया।उन्होंने बताया की सरकार की के अनुरूप समस्त कार्य धरातल पर दिखें ऐसा उनका प्रयास है।पचकोहरा गांव पहुचकर गांव के आदर्श सरोवर का निरीक्षण किया गया साथ ही जरूरी आदेश भी दिए गए है।जिसे जल्द से जल्द उसको मंशा अनुरूप बनाया जा सके।इस मौके पर प्रमुख रूप से सीएचसी अधीक्षक हेमंत राजपूत, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सुशील कुमार ग्राम रोजगार सेवक सतेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

0 Comments