जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक रहे जनपद के राजनैतिक पुरोधा बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल की 27वीं पुण्यतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की उपस्थिति मे मनाई गई।
अनुरीत टाइम्स न्यूज
हरदोई जिला पंचायत परिसर हरदोई मे कई बार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक रहे जनपद के राजनैतिक पुरोधा बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल की 27वीं पुण्यतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की उपस्थिति मे मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर मे स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद एवं मंत्री नरेश अग्रवाल ने अपने पिता बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल से जुड़े संस्मरणों को साझा किया। बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सामाजिक योगदान को याद हुए अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष व् विधायक रहते हुए बाबूजी ने जनपद हरदोई मे विकास को नवीन गति प्रदान की। उन्हें पद-प्रतिष्ठा का कभी मोह नहीं था, वे जीवनपर्यंत सामाजिक उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे। बाबूजी के आदर्श विचार व् शुचितापूर्ण जीवन सदैव हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर सदर सांसद जय प्रकाश, पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र पीके वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला व् दिनेश गुप्ता, एएम्ए स्वाती जैन, पंचायत उद्योग अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, अमित त्रिवेदी रानू, प्रदीप पाठक सहित सम्मानित जिला पंचायत सदस्यगण, अधिवक्तागण व् प्रबुद्धजन ने बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

0 Comments