अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा के कर-कमलों से जलाशयों का भूमि पूजन किया गया। 

अनुरीत टाइम्स न्यूज 
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षा जल संरक्षण और भूगर्भ जलस्तर बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर बड़े जलाशयों का पुनरुद्धार करते हुए उन्हें अमृत सरोवर के रूप मे विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। 
इसी क्रम मे आज दिनांक 01 अगस्त 2022 को जनपद हरदोई विकासखण्ड हरियावां के ग्राम पंचायत कुरसेली व टेनी, विकासखंड टड़ियावां के ग्राम पंचायत सड़िला तथा विकासखंड संडीला के ग्राम पंचायत मलैया एवं ऊबपुर, कोथावां मे अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा के कर-कमलों से जलाशयों का भूमि पूजन किया गया। 
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जल ही हमारे जीवन का आधार है, हमें अपने बच्चों के जीवन को बचाने के लिए आज से ही जल संचय करने के लिए प्रयत्न करना होगा। भाजपा सरकार द्वारा प्रारम्भ महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना जल संरक्षण के क्षेत्र मे वरदान साबित होगी।   
भूमि पूजन कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र पीके वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी स्वाती जैन, अवर अभियंता अनिल सिंह, अभियंता प्रेम प्रकाश भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र गुप्ता, ग्राम प्रधान कुरसेली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह टेनी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व् क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।