माध्यमिक स्तर की बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सुरसा विकास खंड के मलिहामऊ स्थिति स्वामी रामकृष्ण परंम हंस बालिका इंटर कालेज में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

अनुरीत टाइम्स न्यूज
हरदोई -सुरसा विकास खंड के मलिहामऊ स्थिति स्वामी रामकृष्ण पंरम हंस बालिका इंटर कालेज में शनिवार को जनपदीय माध्यमिक स्तर की बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में जनपद के करीब आधा दर्जन विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया,प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि अमलेंद्रनाथ मिश्र उर्फ मौंटी बाबू व जिला विद्यालय निरीक्षक वी के दुबे ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में जनपद के प्रमुख रूप से आर आर इंटर कालेज हरदोई दयानंद इंटर कालेज सुरसा जनता इंटर कालेज नगला भूपतिपुर नरपति सिंह इंटर कालेज मांधौगंज पी वी आर इंटर कालेज तेरवा गौसगंज व स्वामी रामकृष्ण परंमहंस बालिका इंटर कालेज मलिहामऊ आदि विद्यालयों की आधा दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया।डीआईओस वीके दूबे ने छात्रों को सबोंधित करते हुए कहा की छात्र जीवन में अच्छे दिमाग,सहृदय और पुष्ट शरीर इन तीन बातों का विकास होना जरूरी है।और ये सब आपको विद्यालय में ही मिलेगा अन्य कहीं नही ।आप सभी पढकर अपने दिमाग को मजबूत करते है।और फिर सहृदय बनकर उसका निर्वाह करते हैं।और ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से अपना अपना शरीरिक विकास भी करते हैं।आज छात्र जीवन में शिक्षा के साथ ही खेल का बहुत महत्व,ग्रामीण क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभावों को ऐसे खेले के द्धारा सामने लाया जा सकता है।जिसमें जनपद के लगभग सभी विद्यालय अग्रणी भी है। मलिहामऊ इंटर कालेज में आयोजित हुई माध्यमिक बालीबाल प्रतियोगिता के साथ ही आने वाले समय में यही पर ही मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जायेगा।इसी प्रकार विद्यालय प्रबंधक राहुल मिश्रा व प्रधानाचार्य रवि नरायण मिश्र ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन शिवरतनेश शुक्ल ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से आदर्श दीक्षित प्रशांत मिश्रा बीएल वर्मा आशीष दीक्षित कौशल पाल आदि लोग मौजूद रहे।