सभी शिक्षक अपने विद्यालय को बनाएं आदर्श
अनुरीत टाइम्स न्यूज
सुरसा (हरदोई) :- अपने शैक्षिक भ्रमण के दौरान डायट प्राचार्य रावेन्द्र प्रताप सिंह बघेल ने मंगलवार को सुरसा ब्लॉक के अनेक विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय म्योनी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपचारात्मक शिक्षण बेस लाइन आंकलन सर्वे शिक्षक डायरी बाल वाटिका स्कूल रेडिनेस पंजिका डीबीटी की अद्यतन स्थिति को देखा विद्यालय के सभी निर्धारित अभिलेख अद्यतन कोरम के अनुसार पूर्ण होने पर विद्यालय प्रबन्धन की प्रशंसा की साथ ही कक्षा पांच में बच्चों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक स्तर को परखा कक्षा पांच की छात्रा अनन्या सिंह व अनवी यादव से अंग्रेजी की किताब पढ़वाकर देखी बच्चों ने अंग्रेजों की किताब को बिना रोक टोक के पढ़कर सुनाया कक्षा एक मे स्मार्ट कक्षा में बच्चों को दीक्षा ऐप से डिकोडिंग के माध्यम से बच्चों को वर्ण पहचान कर शब्द बनाने के बारे में पूंछा छात्र विनय कुमार व अभी तथा सीलम ने सटीक जवाब देते हुए जोड़कर व पढ़कर सुनाया विद्यालय की सभी व्यवस्था को देखकर विद्यालय परिवार की काफ़ी सराहना की औऱ कहा कि यदि सभी शिक्षक आप जैसा आदर्श विद्यालय बनाये तो हम लोग बहुत आगे बढ़ सकते हैं औऱ हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे बहुत आगे तक जा सकते हैं।


0 Comments