pwd के अंतर्गत सड़क निर्माण गांव के बाहर ही बाहर 2 बार हुआ कार्य  पर गांव के अंदर अभी तक नही हुआ कार्य

अनुरीत टाइम्स न्यूज
हरदोई/ब्लॉक टोडरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर में एक भी नाली न होने के कारण रोड पर खुले आम पानी चल रहा है रोड पर पानी बहुत ज्यादा भरा है जिससे बीमारी बहुत फैल रही है जिससे वाहनों को व लोगों को निकलने में बहुत परेशानी होती है वाहनों का आवागवन होता रहता है जिससे आय दिन घटना होती रहती है सड़क का निर्माण 2 बार गांव के बाहर ही बाहर हुआ है  पर गांव के अंदर लगभग 350 मीटर नही हुआ निर्माण व कार्य जिससे रोड पर पानी बहुत भरा है पानी भरे होने के कारण बीमारी बहुत ज्यादा फैल रही है शाहाबाद पिहानी मार्ग पर जलालपुर होती हुई जो सड़क गई है वह सल्लिया हाइवे रोड में मिली जाकर बहुत बहुत गहरे गड्ढे है जिससे लोगों का निकलना मुश्किल पड़ता है शासन प्रशासन ध्यान दें