हरदोई: बेकाबू होकर भिड़े दो ट्रक, हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 2 की मौत
शैलेंद्र कुमार तहसील संवाददाता शाहाबाद
हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर लखनऊ से रिफाइंड ऑयल से लदे ट्रक अचानक पटिया टूटने से बेकाबू होते हुए सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में दोनों ट्रकों के क्लीनरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वहां सड़क के किनारे सो रहा ढाबा मालिक और उसका भाई हादसे की चपेट में आने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। हादसा होते ही ड्राइवर वहां से भाग निकला। आनन-फानन वहां पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी लोगों को मेडिकल कालेज पहुंचाया।बताया गया है कि ट्रक रविवार की रात को लखनऊ के मोहनलालगंज से रिफाइंड ऑयल लाद कर शाहजहांपुर के लिए रवाना हुआ। उससे पहले एक दूसरा ट्रक सण्डीला से बुरादा लाद कर वहां से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो चुका था। बुरादा लदे ट्रक के ड्राइवर ने रस्सा कसने के लिए हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर बेहटा गोकुल के पास एक ढाबे के करीब रोक दिया।

0 Comments