यार ने ही लूट लिया घर यार का  पुलिस ने भी लगा दी फर्जी आख्या 

अनुरीत टाइम्स न्यूज
 हरदोई पुलिस अधीक्षक के पहले आदेश को किया दरकिनार  दूसरे  आदेश में एसपी ने पूछा कार्यवाही क्यों नहीं तों अभी तक नही मिला कोई जवाब हरदोई में वह गाना आज सटीक बैठता नजर आ रहा है जिसमें कहते हैं कि *यार ने ही लूट लिया घर यार* का ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें जनपद के क्रांतिकारी नेताओं की गिनती में गिने जाने वाले अंकित गुप्ता जो कई राजनैतिक संगठनों से ताल्लुक रखते हुए जो कि वर्तमान में भाजपा समर्थक मंच के जिला मीडिया प्रभारी का पद भार देख रहे उन्होंने अपने घनिष्ट मित्र शिव शुक्ला निवासी ब्रम्हपुरी सुभाष नगर पर पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि प्रार्थी के पास बहुत से डिजिटल उपकरण थे जैसे कि वीवो एंड्रॉयड मोबाइल ब्रांडेड एचसीएल कंप्यूटर एक पुराना कंप्यूटर दो प्रिंटर ब्रदर कंपनी एक लेजर प्रिंटर ब्रदर कंपनी का एक पैनासोनिक कैमरा वीडियो ग्राफी वाला 60 नंबर 1 कैनन कंपनी का डिजिटल कैमरा साथ ही एक लैमिनेशन मशीन सहित कई उपकरण थे जोकि शिव शुक्ला ने रख लिये 25 सालों से चली आ रही दोस्ती में दोस्त की नियत ऐसी खराब हुई कि अपने ही दोस्त का सारा सामान रख लिया अब देने का नाम नहीं ले रहा है। तब भाजपा समर्थक मंच के मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर अपनी फरियाद सुनाई और अपने ही मित्र पर आरोप लगाया कि उपरोक्त सारा सामान हमारा दिलाया जाए  पुलिस अधीक्षक ने भी आदेश किया कि दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर  निस्तारण कराया जाए लेकिन । पुलिस अधीक्षक के इस आदेश को कोतवाली शहर द्वारा ठुकरा दिया गया क्योंकि अंकित गुप्ता द्वारा अभी कुछ समय पहले ही शहर कोतवाली के थाना इंचार्ज सहित कई दरोगा और सिपाहियों पर फर्जी आख्या लगाने के मामले में मुकदमा अदालत में दायर कर चुके हैं जिसकी खुन्नस निकालते हुए फरियादी की फरियाद को सुना का अनसुना कर दिया
मजे की बात तो यह है की जिस दरोगा को जांच सौंपी गई उस पर अंकित गुप्ता ने मुकदमा दायर कर रखा है जब कोई कार्यवाही नहीं की गई तो अंकित गुप्ता ने पुनः पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी फरियाद कह सुनाई लेकिन हरदोई शहर कोतवाली की पुलिस इतनी बड़ी हो गई है कि वह अपने उच्च अधिकारियों की बात को भी दरकिनार करने लगी है तो पुनः पुलिस अधीक्षक ने  शहर कोतवाल से जवाब मांगा  कि आपने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की लेकिन उसका जवाब अभी तक कोतवाली शहर द्वारा नहीं दिया गया ऐसी स्थिति में जब समाचार पत्र ने पुलिस अधीक्षक से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में है और बहुत जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और स्वतंत्रता पूर्वक जांच कराते हुए पीड़ित का सामान दिलाया जाएगा