बेहटा गोकुल थाना बना दलालों का अड्डा- थाने की शह पर चल रहा जुआ अवैध शराब का कारोबार
सैकड़ों की संख्या में  आत्माह्त्या एवं एक्सीडेंट के मामले ठंडे बस्ते में एवं सरकारी जगहों पर उत्खनन के मामले भी सुर्खयिों मे

तहसील संवाददाता शैलेंद्र कुमार शाहाबाद
बेहटा गोकुल (हरदोई) :- थाना बेहटा गोकुल को वर्तमान समय में सुर्खखियों में देखा जा रहा हैं। थाना प्रभारी रंधा सिंह के द्वारा भारी भ्रष्टाचार चरम सीमा में चल रहा है। जो की फरियादियों के साथ न्याय की जगह अन्याय हो रहा है। बेहटा गोकुल थाने में थाना प्रभारी रंधा सिंह के कार्यकाल में न्याय की कुर्सी डगमगा रही है। अन्याय की कुर्सी फल -फूल रही है। अब आप ही बताएं फरियादियों को न्याय कहां से मिलेगा।थाना बेहटा गोकुल के थाने में पुलिस की उदासीनता एवं सुस्त रवैया के कारण आरोपियों चोरों एवं असामाजिक तत्व गुंडे बदमाशों के एवं अबैध शराब के विक्रेताओं के एवं जुआ के सटोरियों के एवं सरकारी जगहों पर थाने की शह पर जगह-जगह उत्खनन कर्ताओ के हौसले बुलंद हैं।थाना प्रभारी की सांठगांठ में थाना बेहटा गोकुल के हाल बेहाल देखे जा रहे हैं। इस बात को लेकर थाना प्रभारी रंधा सिंह के द्वारा भारी भ्रष्टाचार, अत्याचार, आम जनता के साथ अभद्रता अपनी मनमर्जी करते नजर आए