सीएमओ बनकर हरदोई जा रहे सीएमएस से भिड़ गया स्टाफ
 
अनुरीत टाइम्स न्यूज
कन्नौज सौ शैय्या अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश तिवारी के प्रमोशन की खुशी नौकरी से बर्खास्त स्वास्थ्यकर्मियों को रास नहीं आई। ट्रांसफर पर यहां से जाते-जाते सीएमएस को तमाम अपमान का घूंट झेलना पड़ा। कई माह से आंदोलन कर रहे बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और फिर उनके साथ जमकर नोकझोंक हुई। बर्खास्त स्वास्थ्यकर्मी उनसे नियुक्ति के नाम पर लिए गए ढाई-ढाई लाख रुपये वापस करने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर सीएमएस, कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टाफ नर्स के बीच काफी देर तक खींचतान भी हुई। बताते चलें कि सौ शैय्या अस्पताल में शनिवार की दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां तैनात सीएमएस डॉ.राजेश कुमार तिवारी अस्पताल से रिलीव होकर निकल रहे थे। इसी दौरान अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के गेट पर पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर दिया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों बहाली के नाम पर उनसे लिए गए ढाई-ढाई लाख रुपये वापस करने की मांग करनी शुरू कर दी। सीएमएस ने जिसके माध्यम से रुपयों की वसूली कराई गई थी, उस कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक श्रीवास्तव को भी स्वास्थ्यकर्मियों ने घेर लिया।