हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न

"मैं अपने पत्रकारों पर अन्याय नहीं होने दूंगा" : ब्लॉक अध्यक्ष

अनुरीत टाइम्स 
सुरसा : हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक अपनी निर्धारित तिथि पर बुधवार को सुरसा के श्री शिव शक्ति आश्रम जगतपुरवा में सम्पन्न हुई। उक्त मीटिंग में सुरसा ब्लॉक के दर्जनों पत्रकारगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार शैशव त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में एक मात्र हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ही ऐसा संगठन है जो अपने पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में अपनी आवाज उत्पीड़न करने वालों के कानों तक पहुंचाकर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करता है। सुरसा ब्लाक के अध्यक्ष विवेक तिवारी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं अपने पत्रकारों के लिए हर समय उपलब्ध रहता हूँ और रहूँगा तथा पत्रकार बन्धु भी पूर्ण निष्पक्षता से अपना कार्य करें। वे ऐसा कोई कार्य न करें जो अवैधानिक अथवा संगठन को शर्मिंदा करने वाला हो। ब्लॉक उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह गौर ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों से एकजुट रहने व एसोसिएशन को मजबूत बनाने की अपील की। मंचासीन रहे ब्लॉक महामन्त्री रामचन्द्र सक्सेना ने पत्रकारों की लेखन शैली की चर्चा करते हुए कहा कि वे विशिष्ट भाषा शैली से समाचार पाठकों को प्रभावित करें और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें। पत्रकारों में सबसे पहले एसोसिएशन के ब्लॉक उपाध्यक्ष रोहित सिंह ने अपने विशेष अंदाज में बताया कि पत्रकार की कलम में तो इतनी ताकत है कि वह बड़े से बड़े आततायी को धराशायी कर सकता है इसके अलावा मन्दीप सिंह ने अपने सुझाव में कहा कि पत्रकार अपनी और अपने ब्यूरो चीफ की गरिमा को ध्यान में रखकर ही खबरें लिखें। ब्लॉक संगठन मंत्री अमर प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की दलाली करने वाला स्वयं को पत्रकार न समझे वह पत्रकार के नाम पर कलंक मात्र है इससे अधिक कुछ नहीं। ब्लॉक कोषाध्यक्ष दीपान्शू चतुर्वेदी ने हरदोई पत्रकार एसोसिएशन को और अधिक विस्तार देने पर बल दिया। महेन्द्र सिंह ने अपने संक्षिप्त भाषण में पत्रकारों से हर मीटिंग में रहकर संगठन के नियमों पर चलते रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अनुराग सिंह, जगदीश वर्मा, रियाज वारिसी सहित तमाम पत्रकारगण मौजूद रहे।