सुरसा : क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार व सांसद जयप्रकाश रावत ने शनिवार को सुरसा से बंधिया तक सड़क निर्माण व चौडीकरण का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सत्यपाल सिंह ने बताया कि कुल 6.26 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य कराया गया । सड़क का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक व सांसद का आभार जताया। विधायक व सांसद ने संयुक्त रुप से फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को गांव की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक ने उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उदयपाल प्रधानपति खजुरहरा, सन्दीप मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि सुरसा, हर्षित द्विवेदी प्रधानपति कमरौली, बाबूराम पूर्व प्रधान सुरसा, संजय सिंह भिरिया, बहाउद्दीन, रामहुजूर द्विवेदी, धीरु सिंह जूरा, सत्यपाल सिंह, रजनीश वर्मा सुनीत प्रजापति, नीरज राठौर, उमेश त्रिपाठी, उपेन्द्र मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि उमरापुर मनीष वर्मा, सुमित सिंह आदि मौजूद थे।

0 Comments