जमीन विवाद को लेकर गरीब की झोपड़ी में लगाई आग

अनुरीत टाइम्स संपादक अनुराग गौतम
सुरसा : विकास खंण्ड के ग्रामपंचायत सहोरिया बुजुर्ग मजरा घुरमई में जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने मारपीट के बाद झोपड़ी में आग लगा दी। पीड़ित ने सम्बन्धित थाना क्षेत्र बघौली में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।
घुरमई गांव निवासी रामस्वरुप ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में झोपड़ी बनाकर रहता है। रोजाना की भांति शनिवार की रात वह और उसका परिवार झोपड़ी में सो रहा था। रात 10 बजे गांव के मदनपाल व उसके साथ कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उसे व उसके परिवार के साथ मारपीट कर घायल करने के बाद उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। आग को देखकर वह परिवार समेत किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकला। शोर शराबा मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पानी, रेत और मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि ग्रामीणों के लाख प्रयत्न के बावजूद भी उसे बुझाना मुमकिन नहीं हो सका। झोपड़ी और उसके अंदर रखा घरेलू सामान सभी जलकर खाक हो गया।