खेत पर काम कर रहे अधेड की मिर्गी का दौरा पडने से मौत

सुरसा । थाना क्षेत्र के ग्राम देहपुरवा मजरा पेंग निवासी शारदा पुत्र खिम्मा (40) की शुक्रवार को खेत में काम करते वक्त मिर्गी का दौरा आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आस पास खेतों में काम करने वाले लोगों की जब नजर पडी तो मृतक औंधे मुंह खेत में पडा था पास जाकर देखा तो अधेड की मौत हो चुकी थी, जिसकी आनन फानन परिजनों को सूचना दी । मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी जमुनावती ने बताया कि उनके पति को मिर्गी के दौरा पड़ने की गम्भीर बीमारी थी । जिसका उन्होने बहुत इलाज भी कराया। परन्तु कोई नतीजा नहीं निकला । घटना की मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।