दिनांक 23-02-2024 को नेहरू युवा केंद्र ,हरदोई द्वारा ब्लाक माधोगंज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन कराया गया । रैली के प्रतिभागियों को कैप वितरण कर मतदाता शपथ उपरांत रैली का शुभारंभ जय जोड़ी बाबा इंटर कॉलेज , इकसई से किया गया । जय जोड़ी बाबा इंटर कॉलेज , इकसई के प्रधानाचार्य रामनरेश समेत ग्राम के अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे । रैली में युवा मंडल सदस्यों के साथ छात्र छात्राओं ने भाग लिया । रैली ग्राम इकसई से सेराइया होते हुए लखनपुर पहुंची। रैली के प्रतिभागियों ने चुनाव का पर्व , देश का गर्व, पहले मतदान फिर जलपान जैसा नारे लगाकर आम जनमानस को मतदान करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शिल्पी देवी द्वारा रैली के दौरान घर घर जाकर मतदान देने के लिए जागरूक करने के साथ साथ प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया । जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता आधारित कार्यक्रम सभी ब्लॉकों के कराए जाएंगे । रैली में मेरा युवा भारत पोर्टल के विषय के युवाओं को जानकारी भी दी गई । रैली में अनुराग शुक्ला ,श्रेष्ठि , शिवनंदन,कोमल, विजेश ,शांतनु आदि लोग उपस्थित रहे।

0 Comments