इंडिया गठबंधन के लोकसभा सलेमपुर प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के कार्यालय का भाटपार रानी में हुआ उद्घाटन मौजूद रहे सपा के लोकप्रिय विधायकआशुतोष उपाध्याय बबलू
देवरिया सलेमपुर संसदीय क्षेत्र 71 से चुनाव लड़ रहे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर का आज भाटपार रानी में स्टेट बैंक के सामने भव्य रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया गया उद्घाटन से पहले विधि विधान द्वारा पूजा और अर्चना किया गया उसके बाद फिता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यालय के उद्घाटन के समय इंडिया गठबंधन के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे लोकप्रिय सपा विधायकआशुतोष उपाध्याय उर्फ बबलू,, जिला अध्यक्ष व्यास यादव,, धर्मेंद्र सिंह ,साधु शरण, सलेमपुर लोकसभा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर,, श्याम देव यादव ,अनूप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख व्यास यादव, भाटपार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता,, अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता,, विधानसभा अध्यक्ष रामबली यादव, अशोक यादव, मुकेश यादव, गणेश जायसवाल ,,मन्नू राय,,अनूप यादव,, अनिल सिंह तोमर,, नसीम अंसारी,, राजेश सिंह,, फजले मसूद,, सभासद आदित्य सिंह मोनू,, गोल्डी मद्धेशिया ,,पंकज यादव ,,सलीम अली,,अखिलेश गुप्ता,, सपा मीडिया प्रभारी शहाबुद्दीन अंसारी,, इत्यादि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे एक प्रेस वार्ता में पूर्व लोकप्रिय सपा विधायक ने बताया कि हम लोग इस बार चुनाव जीत रहे हैं क्योंकि जनता इस सरकार से उब चुका है और जनता ही सर्वोपरि है वही इन धोखेबाज सरकार को हटाना चाहती है आप लोग देख ही रहे हैं की जीस गांव में यह लोग वोट मांगने जा रहे हैं वहां की जनता इनके साथ कितना घटिया रवैया अपना रही है और वहां से भाग भी दे रही है सपा विधायक यह भी कहा कि मैं आप लोगों से यह अपील कर रहा हूं की महागठबंधन के प्रत्याशी आपके सामने चुनाव चिन्ह साइकिल लेकर आए हैं आप लोग साइकिल का बटन दबाकर इनको भारी बहुमत से जीताये और सरकार को बदलने का काम करें
रिपोर्टर इरफान अली लारी देवरिया

0 Comments