ऑपरेशन मुस्कान में सकुशल बरामद हुए दो मासूम
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने लौटाई मां की गोद की रौनक
हरदोई। जिले में ऑपरेशन मुस्कान एक बार फिर उम्मीद और राहत का सबब बना। सोमवार को पिहानी क्षेत्र के हबीब हॉस्पिटल से लापता हुए दो मासूम बच्चों को पुलिस ने महज़ ढाई घंटे में तलाश कर सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों में फैली बेचैनी बच्चों की वापसी से खुशी के आंसुओं में बदल गई।
अस्पताल से अचानक लापता हुए बच्चे
जानकारी के अनुसार, थाना मझिला निवासी शबनम पत्नी सलमान इलाज कराने के लिए पिहानी स्थित हबीब हॉस्पिटल आई थीं। उनके साथ दोनों बच्चे — सदब और अनम भी थे। इलाज के दौरान अचानक दोनों मासूम अस्पताल से गायब हो गए। परिजनों ने चारों तरफ खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दो टीमों को लगाया गया तलाश में
गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। थाना पिहानी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों की तलाश के लिए दो टीमें गठित कीं। महिला उपनिरीक्षक रिचा यादव, उपनिरीक्षक प्रफुल्ल यादव, हेड कांस्टेबल जगतपाल और कांस्टेबल विनोद यादव ने अलग-अलग क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया।
करमा रोड पर मिले मासूम
करीब ढाई घंटे की लगातार मशक्कत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। बच्चों को करमा रोड से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तुरंत दोनों मासूमों को उनकी मां के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को देखते ही शबनम की आंखें भर आईं और परिवार ने पुलिस टीम का आभार जताया।
परिवार और क्षेत्र में राहत की लहर
दोनों मासूमों की सुरक्षित बरामदगी की खबर फैलते ही इलाके में राहत और खुशी का माहौल बन गया। परिजनों ने कहा कि पुलिस की तत्परता और सजगता से ही यह संभव हो पाया।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य हर हाल में गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाना है। इस मामले में पुलिसकर्मियों की तेजी और सूझबूझ ने परिवार की खुशियां लौटाई हैं।

0 Comments