सुरसा में बेकाबू पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा

बेटे का मुंडन कराकर लौट रहे परिवार पर टूटा कहर, मां-बहन समेत 5 की मौत

सुरसा (हरदोई)। सुरसा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां एक बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में दो महिलाओं, दो बच्चों और एक पुरुष सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, हरदोई के बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार कराकर लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान संतराम (30 वर्ष), पत्नी संगीता (28 वर्ष), बहन मोनी (27 वर्ष) व उसकी 2 वर्षीय बेटी गौरी और मोनी की ननद के 10 महीने के बेटे वासु के रूप में हुई है।

हादसा दोपहर लगभग 2:30 बजे सुरसा तिराहे के पास हुआ। बताया गया कि कुछ लोग ट्रैक्टर से लौट रहे थे, जबकि संतराम बाइक पर संगीता, मोनी और गौरी को लेकर चल रहा था।

सड़क किनारे रुकना बना काल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुरसा तिराहे के पास बाइक रोककर परिवार सड़क किनारे खड़ा था। तभी मोहिनी की ननद सीमा ने अपने 9 महीने के बेटे वासु को मोहिनी को पकड़ाया और खुद पास लगे हैंडपंप पर पानी पीने चली गई। इसी दौरान बिलग्राम की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने सड़क किनारे खड़े सभी लोगों को रौंद दिया।

मौके पर चीख-पुकार, मातम में बदला परिवार का उत्सव

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चालक फरार, तलाश जारी

थाना प्रभारी सुरसा ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए वाहन की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया है।